विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर डेरा-घाटा , रैणी मे शिविर का आयोजन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर डेरा-घाटा मे मेगा कैंप का आयोजन डाक्टर कौशल किशोर के सानिध्य मे किया गया। इस दौरान गाय , भैस , बकरी , कुत्ता मे अन्त: परजीवी हेतू दवा दिलाना व बाह्य परजीवी हेतू दवा छिड़काव तथा गाय व भैस वंश मे बांझपन निवारण हेतू कार्य किया गया।
डॉक्टर कौशल किशोर ने मिडिया को बताया कि इस कैम्प मे 1080 छोटे पशु और 280 बडे पशु लाभान्वित हुए। इस कैंप मे डेरा , मालोखर, जामडोली , भूलेरी , खुर्द ,सालोली, डगडगा सहित आसपास के अनेक गांवो के पशुपालको ने शिविर मे आकर लाभ प्राप्त किया।
शिविर मे एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमे सभी पशुपालको को पशु को रोगो से बचाने के लिए प्रेरित किया और कृमिनाशक दवा का उपयोग कितना लाभकारी है और क्यो जरूरी है तथा पशु पोषण की जानकारी , इनफ टैग का उपयोग , कृत्रिम गर्भाधान और सेक्स सोर्टेड सीमन की जानकारी , कामधेनू बीमा योजनान्तर्गत जानकारी व वर्मि कम्पोस्ट एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओ की जानकारी सभी पशुपालको को दी गई।
इस अवसर पर डेरा एसएसबी के डॉक्टर विचित्र नेमा , डाक्टर पंकज तेवतिया, अपने 35 प्रशिक्षणार्थियो के साथ शिविर मे आकर योजनाओ की जानकारी से लाभान्वित हुए। इस मेगा कैंप मे डाक्टर कौशल किशोर अग्रवाल , डॉक्टर शिव शंकर सोनी , दूली चन्द मीना , अनिल सैन , धनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी डॉक्टर कौशल किशोर अग्रवाल के द्वारा दी गई है।