बर्डोद अस्पताल के मुख्य गेट में नहीं लगाई पूरी सामग्री : हल्की क्वालिटी का किया जा रहा प्रयोग
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) क्षेत्र के बर्डोद में सरकारी राजकीय आर.आर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल का मुख्य द्वार बनाने में ठेकेदार ने कार्यपालना की आदेश कॉपी के विरुद्ध हल्की सामग्री का प्रयोग किया।व कुछ सामग्री तो लगाई ही नही गई।अस्पताल के गेट निर्माण के लिए सांसद कोटे से सात लाख रुपए स्वीकृत हुए थे।जिसके बाद गेट निर्माण चालू हुआ व अब पूरा निर्माण भी हो चुका।गेट निर्माण में ईंटो की चिनाई के बाद प्लास्टर करना था व उसके बाद पत्थर लगाने थे।लेकिन ठेकेदार ने प्लास्टर किए बिना ही पत्थर लगा दिए।और गेट में लगने चाहिए थे उच्च क्वालिटी के 20 एमएम के पत्थर,लेकिन ठेकेदार ने हल्की क्वालिटी के 16 एमएम के पत्थर लगा डाले।ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जो सात लाख की लागत से गेट का निर्माण होना था,उसमें मात्र करीब चार लाख की लागत से ही गेट को तैयार करवा दिया।
बाकी पैसे ठेकेदार ने अपनी जेब में भरने के लिए हल्की क्वालिटी से गेट का निर्माण करवा दिया।बर्डोद सरपँच पूजा निभोरिया ने कहा कि अस्पताल के गेट के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा था,जिसकी हमने उच्च अधिकारियों से शिकायत की।उसके बावजूद भी ठेकेदार ने कार्य रोके बिना ही घटिया क्वालिटी से गेट को पूरा कर दिया।गेट में बिना प्लास्टर के 16 एमएम के पत्थर लगाए गए है,जबकि प्लास्टर करने के बाद 20 एमएम के पत्थर लगाने थे।ऐसे में अस्पताल का यह द्वार कम समय में क्षतिग्रस्त हो सकता है,जिससे सरकार को ही नुकसान झेलना पड़ेगा।उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर अस्पताल गेट की गुणवत्ता की सम्पूर्ण जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।