पचलंगी ओम शिव गौशाला की पारदर्शिता के लिए वार्षिक लेखा-जोखा वास्ते छपाई जाएगी पुस्तक - भावरिया
ओम शिव गौशाला में हुआ बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला में गौशाला समिति के संरक्षक मदन लाल भावरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l यह बैठक हर महीने की अमावस्या को बुलाई जाती है l बैठक में मदन लाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गौशाला की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए गांव में चार पांच जगह दानपात्र रखवाए जाएंगे l दान पात्रों में जो राशि एकत्रित होगी वह समिति के सदस्यों के सामने निकालकर गौशाला के विकास के कामों में लगाई जाएगी l गौशाला में जो कबाड़ पड़ा है उसकी नीलामी भी निश्चित कमेटी द्वारा नीलाम की जाएगी l बैठक में सर्व समिति से यह भी निर्णय लिया गया कि स्थाई किसानों से ही गायों के लिए स्थाई चारा खरीदा जाएगा l इसके अलावा पचलंगी गांव के बाहर जो प्रवासी रहते हैं उनका विज्ञापन भी पत्रिका में प्रकाशित करवाया जाएगा l बैठक में सुरेश कुमार चोटिया ,कोषाध्यक्ष रामनाथ कुड़ी, अनिल गोयल, मूलचंद जांगिड़, बीरबल दास स्वामी ,जीत सिंह कुड़ी के अलावा कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद रहे l