डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण कर जांची भोजन की गुणवत्ता
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरान खैरथल जिला विशेषाधिकारी डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने किशनगढ़ बास में इंदिरा रसोई और आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आम लोगों के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी।
किशनगढ़ बास नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी महेश गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे खैरथल जिला विशेषाधिकारी डॉ ओमप्रकाश बैरवा ( ओ एस डी ) ने किशनगढ़ बास में संचालित इंदिरा रसोई और आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों के साथ स्वयं इंदिरा रसोई पर भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता को जांचा और जांच में भोजन की गुणवत्ता को ठीक पाया।
उन्होंने वहां पर मौजूद भोजन करने वाले लोगों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर वार्ता की। सभी ने भोजन को अच्छा बताया। रसोई की साफ सफाई आदि की भी जांच की गई और इंदिरा रसोई में बैठक व्यवस्था बढ़ाने, आश्रय स्थल से कचरा खाली कराने के निर्देश प्रदान किए गए और आश्रय स्थल पर संघारित पंजिका की जांच की गई। उन्होंने वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं के रख रखाव तथा अच्छी व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका किशनगढ़ बास प्रशासन की तारीफ की। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद, कनिष्ठ सहायक सुरेश चन्द्र, प्रभारी डेएन्यूएलएम सविता शर्मा तथा आश्रय स्थल व इंदिरा रसोई का स्टाफ मौजूद रहा।