फ्रांस वर्ल्डकप शूटिंग प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल जीतने पर निहाल का किया भव्य स्वागत: 11 नेशनल मेडल जीत चुका है निहाल
आगामी 26 जून को जर्मनी जाएंगे शूटिंग प्रतियोगिता के लिए
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) फ्रांस में आयोजित हुई वर्ल्डकप 2022 शूटिंग प्रतियोगिता में एक साथ दो सिल्वर मेडल जीत कर लौटे भारतीय खिलाड़ी निहाल सिंह यादव का खैरथल पहुंचने पर विशाल विजय जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपने देश के लिए दो रजत पदक जीत कर भारत व राजस्थान के अलवर खैरथल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी निहाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह यादव के खैरथल घर लौटने पर नागरिक संगठनों की ओर से जयपुर रोड़ के अग्रसेन चौक पर समारोह पूर्वक स्वागत करके भारत माता की जयघोष के बाद प्रमुख मार्गो से गाजे बाजे व विजय जुलूस के रूप में खुली जीप बैठा कर घर तक पहुंचाया गया। मार्ग में व्यापारियों व नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। घर पहुँचते ही निहाल यादव ने सिल्वर मेडल अपनी माताजी को भेंट किये | तथा उसके बाद निवास स्थान पर मिलने वालों ने आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं दी | तथा फिर सवामणी का आयोजन किया गया |
संघ के कारण खेल में रही है विशेष रूचि
निहाल यादव ने बताया कि बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने से खेलो के प्रति व भारत माता के लिए विशेष लगाव रहा है | इस दौरान ईपी निदेशक आजाद चौधरी, मुकेश गुप्ता, ओमवीर चौधरी, अभिषेक वशिष्ठ, सतीश, सुरेश भड़ाना, सतीश, किशन यादव, योगाचार्य हरिओम सैनी, डॉ ओमप्रकाश माॅधु, एडवोकेट उदयसिंह यादव, सुमिता, सुशीला यादव, रविता, रीना, आकांक्षा सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।