योग हमें ईश्वर की अनुभूति कराकर खुद से मिलाता है: सांसद रंजिता कोली
भारत विकास परिषद शाखा बयाना ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में भरतपुर सांसद रंजीता कोली के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रपट पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर सामूहिक वंदे मातरम गायन के साथ पंच दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद का महिला प्रमुख रजनी गुप्ता, बबीता जैन, राधा अग्रवाल, भावना गुप्ता, बृजेश शर्मा, ने माल्यार्पण कर दुपट्टा उड़ाकर साफा पहनाकर स्वागत किया एवं परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल, योगेश पाराशर, जितेंद्र रावत, धर्मेंद्र देशमा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रशिक्षु योगाचार्य सुश्री दर्शनवाला खत्री के नेतृत्व में सभी महिलाओं को योग एवं प्राणायाम कराया गया।
सांसद ने कहा योग हमें खुद से मिलाता है ईश्वर की अनुभूति कराता है कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए हमें आज विश्व योग दिवस से प्रण लेना चाहिए एवं अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर नियमित योग कर शरीर को मजबूत व सुदृढ़ बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेश गोयल ने की अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ योग शिविर संपन्न हुआ एवं सभी महिलाओं को पोस्टिक जूस पिलाया गया। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष नरेंद्र दमदमा, मणि अग्रवाल, विनोद सिंघल हेमलता शास्त्री, अनीता गुप्ता, पूजा शर्मा, सपना गर्ग, श्वेता तिवारी, किरण जैन, पूनम झालानी, हेमलता गुप्ता, रजनी गर्ग, बबली बंसल, गायत्री गुप्ता, अनीता सिंघल, शिक्षा देवी, रूचि गर्ग, सुनीता गर्ग, प्रभा प्रजापत, गुड़िया पाठक, फूलवती प्रजापत सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद बबीता जैन ने किया।