अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग के साथ शुद्ध पर्यावरण ज़रुरी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी निकटवर्ती ग्राम सालेटा में एलपीएस विकास संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षा केंद्र पर योग दिवस के उपलक्ष में संस्थान प्रमुख व पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा के निर्देशन में 31 पौधे लगाए गए, पौधे लगाते वक्त संस्थान परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता दीन दयाल प्रजापत, सोनू प्रजापत राकेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संस्थान के प्रकृति प्रेमी ने बताया कि योग के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण, शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होना बहुत जरूरी है और यह जब ही प्राप्त होगा तब हम सब पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखने में सहयोग करेंगे । पर्यावरण की अशुद्धता के चलते योग भी सार्थक नहीं, इसलिए हमारे को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती को हरी भरी बनानें में अपना सहयोग करना होगा, जिसे ऑक्सीजन की पूर्ति हो सके। संस्थान द्वारा इस वर्ष विविध स्थानों पर दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधे लगाते वक्त सभी उपस्थित जनों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहां गया। चन्द्रकला देवी जांगिड़, सुनिता देवी, प्रेम लता मीणा, सुनिता ने भी अपने अपने घर पौधे लगाए