गोविंदगढ़ क्षेत्र में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण:31 कार्मिक मिले अनुपस्थित,चार कार्यालय में नहीं मिले कार्मिक
गोविंदगढ़, अलवर
उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा गोविंदगढ़ क्षेत्र के कार्यालय का प्रात: औचक निरीक्षण किया गया इसके बाद कार्यालयो के कार्मिकों में हड़कंप मच गया निरीक्षण के दौरान कृषि उपज मंडी कार्यालय 9:53AM तक ताला लगा मिला।
कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी में 9:35 AM धर्मपाल मीना रिसोर्स पर्सन अनुपस्थित मिले ।
कार्यालय नगरपालिका गोविंदगढ़ में 9:35 AM नितिन कुमार जीटीए राहुल शहरी रोजगार सहायक साहिल कुमार सैनी लेखा सहायक साहुन खान कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह सहा. कर्मचारी दीपक सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर(संविदाकर्मी),योगेश कुमार ऑफिस हेल्पर(संविदाकर्मी)अनुपस्थित मिले ।
पंचायत समिति गोविंदगढ़ में 9:35 AM पर जीशान खान जेटीए,रामखिलाड़ी सैनी जेटीए,वीरेन्द्र सिंह जेटीए,सुरेन्द्र कुमार बलाई सहायक लेखाधिकारी, लेखराज सैनी सहायक विकास अधिकारी ,पूरनमल जाटव सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनुपस्थित मिले ।
कार्यालय तहसीलदार गोविंदगढ़ में 9:58AM पर सुरेन्द्र कुमार खत्री अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, नटवर सिंह पटवारी अनुपस्थित मिले ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ में 9:46 AM पर डॉ जय श्री अग्रवाल प्रमुख विशेषज्ञ (दन्त),डॉ राकेश टुटेजा वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसिन),डॉ नशीब खान चिकित्सा अधिकारी(मेडिसिन),डॉ योगेश चन्द्रावत कनिष्ठ विशेषज्ञ(दन्त),चिराग अरोड़ा फार्मासिस्ट, सोहनलाल स्वीपर ,सुनील कुमार नर्सिंग ऑफिसर(एनएचएम), रोहित पाराशर नर्सिंग ऑफिसर (यूटीबी)शमशेर खां फार्मासिस्ट ,चरणसिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर (भामाशाह),सावित्री देवी यशोदा अनुपस्थित मिले ।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10:06 AM पर भारत लाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत), वेद प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ अध्यापक (गणित) एवं प्रार्थना सैनी शारीरिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ में 10:10 AM पर मनीषा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) अनुपस्थित मिली।
तहसीलदार गोविंदगढ़ के द्वारा औचक निरीक्षण में कार्यालय सहायक अभियंता जेवीवीएनएल गोविंदगढ़ में 9:40 AM पर कार्यालय की सहायक अभियंता कक्षा में एक अन्य कक्ष खुल पाया गया अन्य कक्ष पर ताला लगा हुआ था सहायक अभियंता कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए केवल एक कार्मिक उमेश उपस्थित मिले जिन्होंने कहा की उपस्थिति पंजिका ताले में है उपस्थिति पंजीका उपलब्ध नहीं हुई।
कार्यालय कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी गोविंदगढ़ के कार्यालय पर 9:50 पर ताला लगा हुआ पाया गया।
कार्यालय सहायक अभियंता PWD गोविंदगढ़ के कार्यालय में 9:59 पर सहायक अभियंता कक्ष व एक अन्य कक्ष खुल पाया गया सहायक अभियंता कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए केवल एक महिला सफाई करती हुई मिली उपस्थिति पंजीका वहां भी उपलब्ध नहीं हुई ।
उपखंड क्षेत्र में अनुपस्थित मिले कार्मिकों की सूचना उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु भेज दी गई ।