भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम बहाली में श्रीमद्भागवत कथा एवं रामकथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। समाजसेवी सरजीत लाडला व मोनू सैनी ने बताया कि इस मौके पर हजारों महिला-पुरुष श्रदालुओं की मौजूदगी में कलश यात्रा बहाली गांव मंदिर से विधिवत ध्वज व कलश पूजन के पश्चात बैंड बाजों की स्वर लहरियों के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल संत बाबा आश्रम पहुंची। इस दौरान कलश व शोभा यात्रा का ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भव्य कलश यात्रा में एक ओर जहां श्रद्धालु महिला रंग बिरंगे परिधानों में पंच पल्लवों से सुशोभित मंगल कलश सिर पर धारण कर चल रही थी। वहीं पुरुष श्रद्धालु भी हाथों में ध्वज पताका लेकर भजनों की प्रस्तुतियों पर नाचते गाते व जयकारे लगाते रहे। रामकिशोर सैनी ने बताया कि 2 से 7 फ़रवरी तक भागवत एवं रामकथा वही 8 फरवरी को विशाल भंडारा एंव पद दंगल का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस धार्मिक आयोजन में कथा प्रवक्ता ब्रज रसिक आचार्य पं. भगवान शास्त्री व आचार्य सतीश शर्मा होंगे।