जैन धर्म के सबसे बड़े महापर्व पर्युषण पर अनन्त चतुर्दशी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर उपखंड मुख्यालय स्थित श्री श्वेतांबर जैन एवं श्री दिगम्बर जैन मंदिरों में जैन धर्म के सबसे बड़े महापर्व पर्युषण पर अनन्त चतुर्दशी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े हर्षोल्लास व सादगी के साथ किया गयाl जैन श्वेताम्बर समाज के मंत्री सतीश जैन एवं जैन दिगम्बर के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया की महापर्व पर्यूषण पर क्षमा पर्व के अवसर पर अष्टप्रकारी पूजा, चौबीसो भगवान की पूजा एंव मूलनायक भगवान श्री संभवनाथ भगवान की पूजा, शान्ति धारा, अभिषेक पूजन, करने के बाद भगवान का अभिषेक चौबीस कलशों से करने के बाद भगवान की आरती करने के पश्चात प्रभावना का वितरण कर कार्यक्रम की इति श्री की गई। श्री दिगम्बर जैन मंदिर में साल भर के आय व्यय का ब्यौरा दिया गया।जिसमें विजय जैन, पूरन जैन, महावीर जैन, राकेश जैन, टिल्लू जैन, विनोद जैन,दीपक जैन,कन्नू जैन,हर्ष जैन,सरोजजैन इन्दिरा जैन, उर्मिला जैन,मानसी जैन सुनयना जैन,सुधा जैन,सरोज जैन, आदि श्रवक एवं श्राविकाएं आदि उपस्थित रहे।