सिद्ध पुरुष श्रीश्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के जन्म दिवस पर महाप्रसादी कार्यक्रम हुआ आयोजित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) लघुकाशी के नाम से विख्यात एवं तपोभूमि की धरा कस्वा वैर में जन्मे श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्री1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के तपोस्थल धुना पर भक्त मण्डल की ओर से हवन,महाआरती एवं प्रसादी वितरण आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए। श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के शिष्य एवं कस्वा के नागरिकों ने बाबा के धुना पर पूजा-अर्चना कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सभी ने श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके अनेक प्रसंग सुनाए। श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के सेवक मुकेश शर्मा घर्रू ने बताया कि बाबा मनोहरदास का जन्म कस्वा वैर में हुआ,ये कस्वा सन्तों की तपोभूमि है, यहां भारी सख्यां में धार्मिक स्थल है, देश-विदेश में कस्वा वैर को लघुकाशी एवं सिद्व पुरूष श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास एवं सन्त गोपीचन्द महाराज की तपोस्थली के नाम से लोग जानते है। उन्होने बताया कि प्रताप नहर किनारे श्री श्री1008श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज का अखण्ड धुना है,जहां प्रतिदिन भारी सख्यां में लोग दर्शन करने एवं बाबा की धुना की रज लेने आते है। साथ प्रसादी वितरण होती है। उन्होने बताया कि सिद्व पुरूष श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज का सन् 1901 में जलझूलनी एकादशी के दिन जन्म हुआ,जिनके जन्म दिवस पर हवन, प्रवचन, कीर्तन, महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण आदि कार्यक्रम हुए। श्रीश्री 1008 श्री बाबा का बचपन का नाम मूला था।