वैर 186 व भुसावर में 179 गौवंश लम्पी संक्रमित 9 की मौत: पशुपालक चिंतित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर गजेंद्र चाहर ने बताया कि लंबी बीमारी से ग्रसित जानवर की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंचकर उपचार कर रही हैं।यह वायरल इनफेक्शन है जिसमें खुद का कोई ट्रीटमेंट नहीं है। कम्युनिटी बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इससे अन्य जानवर भी संक्रमण नहीं हो इसको लेकर भी जागरूक किया जाता है । देशी व आयुर्वेदिक तरीके से भी इस बीमारी से निजात मिल रही है। विधानसभा वैर में दो उपखंड है । जिसमें वैर उपखंड व भुसावर उपखंड में करीब आठ हजार-आठ हजार गौ वंश है।
वैर उपखंड में 186 गौवंश व भुसावर में 179 इस बीमारी से संक्रमित पशु मिले। जिनका उपचार किया गया जिसमें से 17 जानवर वैर में तथा 13 जानवर भुसावर में ठीक हो चुके हैं। वहीं बीमारी से वैर में 5 व भुसावर में 4 जानवरों की अब तक मौत हो चुकी है। शेष जानवरों का उपचार पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जा रहा है।टीकाकरण की बात करे तो वैर में 5048 गौवंश का तथा भुसावर में 6056 गौवंश का टीकाकरण किया जा चुका है।
क्षेत्र में पशु चिकित्सालय की टीम प्रत्येक गोवंश पर नजर रखे हुए हैं तथा घर घर पहुंच कर उपचार भी किया जा रहा है ।नगरपालिका क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पशु को लंपी बीमारी से टीकाकरण किया जा रहा है। आमजन से भी अपील की जा रही है कि किसी भी ऐसे जानवर में रोग के लक्षण दिखाई देने पर पशु चिकित्सालय की टीम को सूचना करें तथा अपने गोवंश का टीकाकरण कराएं ।अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा इस बीमारी से संक्रमित पशु के आसपास की साफ सफाई रखें। दवाई का छिड़काव कराएं।