किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायतों पर धरना 26 अक्टूबर से

Oct 25, 2020 - 00:27
 0
किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायतों पर धरना 26 अक्टूबर से
किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायतों पर धरना 26 अक्टूबर से

भरतपुर,राजस्थान 

डीग  (24 अक्टूब)र गुडग़ांव कैनाल किसान संघर्ष समिति की बैठक के  संयोजक मोहनसिंह गुर्जर  की  अध्यक्षता में मौजूदगी में में  उपखंड के सिनसिनी, सहारई, गिरसे , पान्होरी,निगोही,बंधा आदि गांवो में हुई जिनमें किसानों ने सर्वसम्मति से कोरॉना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैनाल क्षेत्र के सभी अटल सेवा केन्द्रों पर 26 अक्टूबर सोमवार को कम से कम 5 और अधिक से अधिक 11 किसान मास्क लगाकर दो गज की दूरी रखते हुए धरने पर बैठने का निर्णय लिया 
बैठकों में किसान नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनसिंह गुर्जर ने किसानों को संबोधित करते  हुए कहा बदलते हुए परिवेश में किसानों को संघर्ष के नए तरीके निकालने होंगे कॉरॉना की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने का व मनवाने का अहिंसात्मक सत्याग्रह करना होगा वर्तमान में किसानों के सामने पानी के संकट के साथ साथ नई आर्थिक नीतियों को लागू होने से नए नए संकट सामने आने वाले है सरकारें किसानों की समस्याओं के समाधान करने के बजाय सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तमाम सुधारो के खोखले दावे कर रही है जबकि किसान की स्थिति मजदूर से भी बदतर होती जा रही है

एक तरफ समर्थन मूल्य का दावा कर रहे हैं दूसरी तरफ समर्थन मूल्य पर कोई खरीद नहीं हो रही है उदाहरण के तौर पर बाजरे का समर्थन मूल्य 1950 है जबकि बाजार में बाजरा 1200 रुपए में बिक रहा है 800 रुपए प्रति क्विंटल प्रत्येक किसान को नुक़सान उठाना पड़ रहा है सिंचाई के लिए पानी प्रस्तावित है लेकिन समय पर किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है अत यमुना का पानी गुडग़ांव कैनाल में प्रथम चरण के रास्ते टेल तक पहुंचना चाहिए ताकि क्षेत्र के किसान सही तरीके से फसल ले सके इसके साथ साथ पूर्वी राजस्थान की सिंचाई के लिए प्रस्तावित ईस्टर्न कैनाल के क्षेत्र में डीग व नगर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण भरतपुर जिले को शामिल किया जाना चाहिए इसके लिए किसान संघर्ष समिति समय समय पर आंदोलन करती रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते क्षेत्र के किसान सरकार के सौतेले वयवहार का शिकार होते रहे है अतः किसानों को न्याय के लिए संघटित होकर संघर्ष करना पड़ेगा 26 अक्टूबर को प्रात 10 बजे से शाम 4 बजे तक  सिनसिनी से धमारी तक नहर के आसपास   के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरना देकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को पंचायत सचिव के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे बैठकों में लछमन सिंह ग्राम सेवक ,हरपाल सिंह,नेमा फौजदार ,नाथूराम हवलदार ,सोबरन हवलदार, शिब्बी फौजदार ,भुरा पानोहरी, श्रीधर गुर्जर , समन्दर पूर्व सरपंच निगोही, मिहीलाल बंधा, आदि किसान नेता मौजूद थे।

  • पदम जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................