हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ रांगेय राघव की मनायी जयन्ती

Jan 17, 2024 - 19:53
Jan 18, 2024 - 09:40
 0
हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ रांगेय राघव की मनायी जयन्ती

लेखक साहित्यकारों समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह ,शाल भेंट कर किया सम्मान 

वैर भरतपुर .....उपखंड मुख्यालय वैर स्थित श्री रांगेय राघव महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार, साहित्य जगत के पुरोधा एवं प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ. रांगेय राघव के जन्म दिवस के अवसर पर जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम का प्रारभ्भ कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने महान साहित्यकार रांगेय राघव के चित्र पर माला अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय राजस्थान कालेज के प्राचार्य एवं राजस्थान अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर डा.विनोद शर्मा रहे। 

,विशिष्ट अतिथि जयपुर रेल मंडल के एडीआर एम मनीष कुमार गोयल, कर्नल दत्ता राय ,एम एस जे कालेज भरतपुर के प्रो.अशोक कुमार गुप्ता रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार रत्नकुमार सांभरिया ने की।

 ,कालेज निदेशक शिशुपाल लवानिया ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक राज्य स्तरीय साहित्यकार कवियों ने भाग लिया। 

,इसी श्रृंखला में साहित्यकारों लेखकों समाज सेवियों को शांल एवं गिर्राज जी महाराज की प्रतिकात्मक तस्वीर भेट कर सम्मान किया ।

, हिन्दी साहित्य के शिरोमणि साहित्यकार डॉ .रांगेय राघव के कृतित्व के आयाम व साहित्य में उनकी उपादेयता व अहम् भूमिका पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण श्रोत्रिय ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow