पहाडी मे उठी कामा को जिला बनाने की मांग
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी कामाँ जिला बनाओ अन्दोलन केसमर्थन में शनिवार को व्यापार महासघं पहाडी के व्यापारियो ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीश शर्मा के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महेश चंद शर्मा को ज्ञापन सौपा है। व्यापारियो ने बताया है की कामां विधानसभा अल्पसख्यक बाहुल्य एंव पिछडा क्षेत्र हरियाणा मेवात नूहॅ की तर्ज पर कामां को जिला बनना उचित है तभी पहाडी का विकास सम्भव है।आज भरतपुर, कामां जाने के लिए बसो का अभाव बना हुआ है पहाडी मे स्थाई बसस्टेण्ड तक नही है। गोपालगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री नेकामा को जिला बनाने काआश्वासन दियाथा। कामां व बोलखेडा धार्मिक स्थल है जहॉ प्रतिदिन दर्शनार्थी हजारो की सख्या मे आते है। जबकि नंदगांव की मात्र 14 किलोमीटर दूरी है। कामां चारो तरफ से आसपास के गांव कस्बो की बराबर दूरीव सभी मापदंण्डो को पूरा करता है। इस मौके पर मनोज खण्डेलवाल, सोनू विजय तिवारी, उमाशंकर,राहुल अखतर जीतेन्द्र ,लाला, नेमचंद विजय लोधा मनोज खण्डेलवाल, गुरूमीत सिह, आदि मोजूद थे।