12वीं बोर्ड परीक्षाः मेधावी छात्र छात्राओें ने फहराया परचम
बयाना भरतपुर
बयाना 09 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के आए परीक्षा परिणामों में बयाना के कई मेधावी छात्र छात्राओं ने अपनी योग्यता का परचम फहराकर अपने अभिभावको सहित शिक्षकों व विधालय परिवार को गौरवांवित किया है। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के 12 वीं कक्षा के 240 परीक्षार्थीयों में से 222 परीक्षार्थीयों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें विधालय के मेधावी छात्र विपिन धाकड व संजय सैनी ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर व कुणाल बंसल ने 94.20 प्रतिशत, बायोलॉजी में समयकुमार ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इस विधालय के विज्ञान वर्ग की 12 वीं कक्षा के परीक्षार्थी विपिन धाकड ने 91.20 प्रतिशत,संजीव कुमार व संजय सेनी ने कुल 86.80 प्रतिशत हरीशचंद ने 86.40 प्रतिशत, समय कुमार ने 84 प्रतिशत व हर्षिता जैन ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
इसी प्रकार कस्बे के गांधी विधा मंदिर स्कूल की छात्रा हितेषी सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक व गोपेश गोयल ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों व शिक्षकों सहित विधालय परिवार का नाम रोशन किया है। विधालय के प्राध्यापक गंगाराम पाराशर के अनुसार मेधावी छात्रा हितेषी सिंह ने कैमिस्ट्री में 99 प्रतिशत अंक, हिन्दी में 97 प्रतिशत, फिजिक्स व अंग्रेजी में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार मेधावी छात्र गोपेश गोयल ने हिन्दी, अंग्रेजी व बायोलॉजी में 94-94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कस्बे के दमदमा रोड निवासी व प्शुपालन विभाग में वरिष्ठ कम्पाउंडर के पद पर तैनात अजय तिवारी की पुत्री महिमा तिवारी ने भी इस परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उनके घर पर मिठाई व बधाई वालों का तांता लगा हुआ है। इस छात्रा ने कैमिस्ट्री व बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंक व फिजिक्स में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इस छात्रा ने 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भी विशेष योग्यता हांसिल की थी।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट