कार मे सवार लोगो ने डरा धमका कर जबरन जमीन का इकरारनामा कराने का आरोप
गोविन्दगढ़ उपखंड के गाँव रामबास में खसरा नम्बर 625 का विवाद अभी थमा नही था कि एक और विवाद ने जन्म ले लिया जिसमे जबरन जमीन का इकरारनामा कराने का आरोप लगाया गया है
पहाड़ी, भरतपुर(भगवान दास)
पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव काला नगला के एक जने ने रात्रि को जबरन डरा धमका कर खातेदारी की जमीन का इकरारनामा करने का आरोप लगाते हुए पब्लिक नोटेरी सहित अन्य के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधडी का मामला नामजद दर्ज कराया है।
एएसआई गोपाल सिह मीणा ने बताया है कि काला नगला निवासी नवल पुत्र तेजपाल पाल सैनी ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की अलवर के गोविन्दगढ के रामवास में खसरा नम्बर 1050,1051 कृषि जमीन स्थित है। जिसका सम्पूर्ण हमारे हिस्से का सौदा 28-3- 2022 को ईश्वर सिहॅ, रोहतास चौधरी को कर दिया था। 3 जनवरी 2023 को इस जमीन के अन्य खातेदारों के साथ में मध्य रात्रि को कार में सवार होकर गोविन्दगढ के रामबास निवासी राजेन्द्र शर्मा उर्फ कुन्ना, हेमंत सैनी पुत्र श्योसिहॅ सैनी ,रोशन सैनी पुत्र डुगरी सैनी के साथ अन्य लोग के साथ कार मे सवार होकर घर आऐ। इन्होने परिवार को डराकर धमकाकर ,जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती ,षडयंत्रपूर्वक मेरी व भीम भाई ,बहन रब्बों, सुनीता के हिस्से की भूमि का इकरारनामा मोहनलाल सैनी पुत्र लीला राम निवासी जलालपुर तहसील सीकरी के नाम पूर्व से तैयार इकरारनामा टाईपशुदा पर हस्ताक्षर करवाकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए है रिपोर्ट में बताया कि हमने अपने हिस्से की भूमि का बेचान नही किया गया है ना ही कोई राशि प्राप्त की है।