पुलिस बोली -आपकी प्रोपट्री व सम्पति के सुरक्षा में आपका सहयोग जरूरी: जुआ-सटटा, अवैध शराब की समस्या के समाधान का आश्वसन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) व्यापारियों के प्रतिष्ठानो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में शनिवार को व्यापारियो की बेठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने व्यापारियो की बैठक में सुझाव मांगते हुए कहॉ की आपकी सम्पति एंव प्रतिष्ठानो की सुरक्षा के लिए आपके सहयोग कीजरूरत है। पुलिस रात्रि मे कडी ठंड के बावजूद कडी गश्त कर रही है। जिसमे आपकी ओर से चौकीदार व दुकानो के आगे रोशनी, सही डायेरेक्शन मे सी.सी.टी.वी केमरे होना जरूरी है ।उन्होने चौकीदारो के साथ पुलिस जवान की उपस्थिति की बात कही है।ग्रा हक से पे-टीएम यूपी.आई से भुगतान मे सावधानी बरतनेकी सलाह देते हुए, कस्बे में जाम लगने जगह -जगह सटटे, जुआ, अवैेध शराब पर रोक लगाने का आश्वसान दिया है। व्यापारियो ने निर्णय लेते हुएशनिवार रात्रिसे चोकीदारी व्यवस्था को अमली जामा पहनाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर व्यापार महासभा के अध्यक्ष मनीष शर्मा,उपाध्यक्ष नेमीचंद कोषाध्यक्ष मुरारीलाल नरूका, मनीष जैन,हब्ल्ली हरी बाबू शर्मा,विजय लोधाद्व गुरूमीत सिह,राहुल गुप्ता, दिनेश खण्डेलवाल, सुरेन्द्र सोनी, उमाशंकर सोनी, विजय तिवारी,जीतेन्द्र जैन, सोनू हलवाई, सूरज प्रजापत आदि मोजूदथे।