भरतपुर जिले में पुलिस की बडी कार्यवाही में 4 साइबर ठग गिरफ्तार:एक क्रेटा कार,2 आईफोन सहित 3 मोबाईल व 4 फर्जी सिम जब्त
फेसबुक व इस्टाग्राम के माध्यम से ड्रीम्स 11 का एड डालकर भोले-भाले लोगों को ठगी करने वाले 4 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार एक क्रेटा गाडी, 2 आईफोन, 3 मोबाईल फोन व 4 फर्जी सिमों को किया जब्त । साइबर ठगों ने एक माह में 1-1 लाख रुपए डलवाए जाने की बात कही जब्त किए मोबाईल में मार्च माह में करीब 2 लाख 49 हजार रूपये का फर्जी ट्रांजेक्शन होना मिला ।
भरतपुर,राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह आईपीएस के निर्देशन में मेवात क्षे़त्र में ऑनलाईन ठगी/सेक्सटॉर्सन, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने वाले बदमाशानों के विरूद्व विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीरसिंह कविया व वृत्ताधिकारी वृत डीग आशीष कुमार के सुपरवीजन में थानाधिकारी कमरूद्दीन उ.नि. मय गठित टीम द्वारा मोबाईल से ऑनलाईन ठगी करने वाले के विरूद्व आज दिनांक 22.03.2023 को मु.न. 69/2023 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी मे 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम:- आज दिनांक 22.03.2023 को थानाधिकारी कमरूद्दीन उ.नि. को जरिये मुखविर की सूचना कि गांव भुआपुर के पास एक क्रेटा गाडी खडी है। जिसमें 3-4 व्यक्ति बैठे हुये है। जो फोन पर ऑनलाईन ठगी करने की बाते कर रहे है। इस सूचना पर थानाधिकारी श्री कमरूद्दीन उ0नि0 मय गठित टीम द्वारा मुखविर के बताए सांकेतिक स्थान पर पहुचे। तो वहॉ एक क्रेटा गाडी खडी मिली। जिसमें 4 व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से पूछताछ व तलाशी ली गई तो आरोपी साहिद पुत्र साहबदीन के कब्जे से एक मोबाईल वीवो एक्स 70 PRO जिसमे फर्जी सिम मिली। जो पूजा खटीक निवासी दोलतपुरा आमेर के नाम से है। तथा आरोपी सुजात पुत्र ईसा के कब्जे से आईफोन 13 PRO मिला जिसमें एक फर्जी सिम मिली व मोबाईल मे माह मार्च मे करीब 2 लाख 49 हजार रूपये का फर्जी ट्रांजेक्शन होना मिला। एवं आरोपी मुरसलीम पुत्र साहबदीन के कब्जे से एक मोबाईल आईफोन 13 PRO जिसमे फर्जी सिम मिली तथा साकिर पुत्र महबूब के कब्जे से एक फर्जी सिम मिली। उक्त आरोपियों से फर्जी सिम कब्जे मे रखने के बारे मे गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि हम इस्टाग्राम पर ड्रीम्स-11 का एड डालते है जिसको टीम मेम्बरशीप के लिये मैसेज कर 350 रूपये गूगल-पे व फोन-पे पर डलवाते है। ड्रीम्स 11 आईडी का स्क्रीन शॉट मंगवाते है। फिर आईडी को एडीट कर विजेता का स्क्रीनशॉट भेजते है कि आपने 1 लाख रूपये जीत लिये हैं फिर कस्टूमर का अकाउण्ट नम्बर मांगते है जिसमे पैसे भिजवाने है। अकाउण्ट नम्बर मिलते ही कस्टूमर को कहते है कि आपका अकाउण्ट ऑफिस मे एड हो रहा है उसके लिये हम पैसे कि डिमाण्ड करते हैं। फिर जीएसटी के नाम पर 5 या 10 हजार रूपये डलवा लेते हैं। इस प्रकार महीने में करीब एक-एक लाख रूपये कस्टूमर से डलवा लेते हैं। उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी 1. साहिद पुत्र साहबदीन उम्र 21 साल, 2. मुरसलीम पुत्र साहबदीन उम्र 19 साल व 3. सुजात पुत्र ईसा उम्र 19 साल 4.साकिर पुत्र महबूब उम्र 33 साल जाति मेव निवासी भुआपुर थाना कैथवाडा को गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा गाडी नं. HR 08 AD 4624 , 2 आईफोन, 3 मोबाईल फोन व 4 फर्जी सिमों को जब्त कर थाने पर मु.नं. 69/23 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
भरतपुर पुलिस की अपीलः- प्रेस मीडीया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से निवेदन है कि मेवात में हो रही ऑनलाइन ठगी के विभिन्न माध्यम जेसे ओलेक्स, सेक्स चेट, सोने की नकली ईंट तथा विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से ठगी करने वालो की खबरों को नेशनल लेवल पर प्रसारित करें। जिससे भोली-भाली जनता को इन शातिर ठगों के चन्गुल से बचाया जा सके।
इस कार्यवाही में गठित टीम में कमरूद्दीन थानाधिकारी थाना कैथवाडा ,विश्वामित्र सउनि. थाना कैथवाडा , बिजेन्द्र कानि. थाना कैथवाडा , वाजिद कानि. थाना कैथवाडा , जोगेन्द्र कानि. थाना कैथवाडा की अहम् भूमिका रही।