पत्नी ने किडनी दान देकर बचाई पति की जान:करवा चौथ पर लिया था पति को बचाने का संकल्प
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर ....आज करवा चौथ है करवा चौथ के दिन चौथ माता का पूजन किया जाता है आज के दिन महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अपने पति की लंबी आयु की मंगल कामना एवं परिवार की खुशाहाली के लिए चौथ माता का व्रत रख कर विधि विधान से पूजा अर्चना करती है । नारी की जिस जगह पूजा होती हैं उस जगह पर देवी देवता का रमण होता है ऐसी महिलाओ के सुहाग को अखंड बनाए रखने के लिए उनकी सुरक्षा भगवान करते है। पुरातन में सती सावत्री जैसी महिलाए हुई उनकी प्रेरणा पाकर अब इस कलयुग में अपने जीवन की कोई परवाह नहीं कर अपने पति की विपत्ति में सहयोग और जान जोखिम में डाल कर सात फेरों में लिए गए सात वचनों को हर परिस्थिति में निभाती है पति की लंबी आयु की कामना करती है आपको बता दें कि
ऐसी ही महिला नजर आई उपखंण्ड भुसावर के गांव बल्लभगढ़ में गांव बल्लभगढ़ में एक वैश्य परिवार में जन्मे विनीत कुमार सिंधल जो की अपने ही घर में ही रंग पेंट की दुकान चला कर गुजारा करते है। विनीत कुमार सिंधल की शादी बयाना निवासी कुसम सिंघल पुत्री जमुना प्रसाद अग्रवाल के साथ 25 फरवरी 15 को हुई थी विवाहिता कुसम सिंघल ने अपने जीवन में यह नहीं सोचा की शादी के कुछ दिन बाद ही उनके ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूटेगा और पति का जीवन संकट में घिर जाएगा । अचानक उनके पति विनीत कुमार सिंहल की दोनो किडनी खराब हो गई । किडनी खराब होने पर कुसम सिंधल ने अपने पति के जीवन को वचाने के लिए सभी रिश्तेदारों परिवार वालो से किडनी की भीख मांगी लेकिन कोई उनकी विपत्ति में भागेदारी निभाने नही आया। कठिन परिस्थिति में कुसम सिंघल ने अपना साहस नहीं छोड़ा संघर्षों से जूझती रही -- उसने करवा चौथ माता के पूजन से पहले माता रानी से अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए अपने पति विनीत सिंघल के जीवन को बचाने के लिए आई के डी आर सी अस्पताल अहमदाबाद ले गई । जहां पर चिकित्सकों से अपनी किडनी दान करने की बात सामने रखी।
अस्पताल के चिकित्सकों ने कुसम सिंघल की बात को सुना और किडनी की जांच की जांच में कुसम सिंघल की किडनी उनके पति विनीत सिंघल के साथ मैच होने पर अपनी एक किडनी पति विनीत सिंघल को देकर पति की जान बचाई। इस समय दोनो पति पत्नी स्वस्थ्य है साथ ही उनके चार वर्षीय एक बच्चा है। इस समय दोनो का जीवन सुखमय व्यतीत हो रहा है विनीत कुमार सिंधल ने बताया की उनके जीवन को बचाने के लिए उनकी पत्नी का अहम योगदान रहा है । कुसम सिंघल ने एम ए किया हुआ है और पढ़ी लिखी योग्य महिला है वह अपने पति को परमेश्वर मान कर उनका बेहद ख्याल रखती है