वैर विधानसभा में विकास कार्य जो कांग्रेस सरकार में हुए आज तक पहले कभी नहीं हुए-भजनलाल जाटव
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने वैर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत न्यामदपुर में पशु उपस्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण सहित क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हतीजर सरपंच मीना की अध्यक्षता में किया गया ।
मंत्री भजन लाल जाटव ने क्षेत्र की जनता को संम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है वैर विधानसभा के लिए अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक विकास कार्य कांग्रेस सरकार में हुए वह आज तक पहले कभी नहीं हुए और जनता ही मेरी मालिक है आप लोगों की मेहरवानी से ही मैं विधायक,राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रालय पीडब्ल्यूडी विभाग का आप की मेहरबानी से मुझे मिला मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि प्रदेश में निरोगी राजस्थान की संकल्पना साकार हो रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका लोगों के लिए भरपूर लाभ मिल रहा है।आईपीडी, ओपीडी, जांचें भी निःशुल्क की गई है। ट्रांसप्लांट का पूरा खर्च भी राजस्थान सरकार द्वारा ही वहन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख रूपये का बीमा भी किया गया है। प्रदेशवासियों को यह सुविधाएं देने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी राज्य बन गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल, न्याय, महिला एवं बाल विकास, बिजली,सड़क, पानी आदि से सम्बंधित विकास कार्य वैर विधानसभा में एक निश्चित समय सीमा को ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण हुऐ हैं। बाकी विकास कार्य अभी जारी है।