पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के विधार्थियों का दल राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर पहुंचा
वैर-भरतपुर ... पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के विधार्थी राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर गए।
प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से जयपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया । पीएम श्री योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं तार्किक चिंतन विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े हुए दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया । दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 26 फरवरी को छात्रों को जंतर मंतर ,हवा महल , आमेर महल तथा बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया तथा 27 फरवरी 2024 को छात्राओं ने जयपुर के बिरला प्लैनेटोरियम , जंतर मंतर, हवा महल , एवं बिरला मंदिर का भ्रमण किया । विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था समुचित रूप से विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों की ओर आकर्षित करने तथा उन्हें पर्यावरण के साथ समझ विकसित कर आसान बनाने के लिए विद्यार्थियों को विज्ञान और तकनीकी से जुड़े हुए स्थलों पर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । विद्यार्थियों को किसी विषय को पुस्तकों में पढ़ने से बेहतर होता है कि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से दिखा दिया जाए । इस शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्था के लिए गोविंद सिंह धाकड़, मुकेश कुमार शर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, रविंद्र , अनूप सिंह, सौरभ सिंह , सोनम अग्रवाल , मनीष कुमार मित्तल, मिथिलेश सैनी, नीरज श्याम तिवारी, हरवीर सिंह सैनी,रघुवीर सिंह एवं वैदिक कुमार गोयल साथ में रहे । विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया और उनके चेहरे खिल उठे । शैक्षणिक भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों से शैक्षणिक भ्रमण का वृतांत लिपिबद्ध कराया गया और जिसमें उन्होंने अपने शैक्षणिक भ्रमण के अनुभव साझा किये।