पूर्व विधायक भिंडर ने धरना स्थल का किया दौरा: कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर वेटनरी महाविद्यालय एवं पशुधन अनुसंधान केंद्र नवानिया वल्लभनगर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा पर नियुक्ति देने हेतु स्थानीय कर्मचारी की इंटक यूनियन द्वारा नवे दिन बाद भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहा। राज्य सरकार के द्वारा संविदा नियम 2022 के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है । लेकिन वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में चली आ रही ठेका प्रथा के कारण हमें संविदा नियम 2022 से वंचित कर दिया गया। धरना स्थल पर पूर्व विधायक वल्लभनगर रणधीर सिंह भिंडर ने दौरा किया और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और समाधान करवाने का आश्वासन दिया उसके बाद इसी क्रम में 150 कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्या का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बनाकर वल्लभनगर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।