किसानों की समस्या का हल नही हुआ तो उच्च न्यायालय में होगी जनहित याचिका दायर
भरतपुर,राजस्थान
कामां. सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दर्जनों गावों के किसानों के खेतों में भरे हुए पानी के स्थाई निकासी कराने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते गुडगावां कैनाल से रिसाव व बरसात का पानी भर जाने और उसका निकास नही होने से कामां क्षेत्र के दर्जनों गांव नौनेरा,किरावता,लोहागढ़,पथवारी,नगला कुन्दन,सहेड़ा,नगला भौंगरा,चाहरा,नगला दादू,बसई डहरा,ऐचवाड़ा आदि गावों में किसानों की हजारों बीघा कृषि भूमि जलमगन हो जाती है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और इन सभी गावों के किसानों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। साथ ही अधिकतर परिवार गावों को छोडक़र पलायन कर चुके है। और शेष बचे परिवार पलायन करने पर मजबूर है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित एंव मौखिक रूप से कहा गया है लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही हो सका है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही किसानों के खेतो में भरे हुए पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था नही कराई गई तो मजबूर होकर राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करनी पडेगी।
- संवाददाता भोलाराम की रिपोर्ट