महुआ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न
महुआ दौसा
महुआ:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आदर्श विद्या मंदिर महुआ में संपन्न हुआ जिसमें जिला संयोजक लोकेश भांकरी व जिला कोषाध्यक्ष मनीष सिकराय ने परिषद की रीति नीति एवं परिषद की कार्य पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने बताया विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को की गई विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों के लिए तत्पर रहता है। एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद ने 1949 से लेकर आज तक लगातार अनेकों आंदोलन किए चाहे वह देश की मातृभाषा हिंदी करने के लिए, धारा 370 हटाने के विरोध में आदि बताया गया।
जिला संयोजक लोकेश भांकरी द्वारा महवा नगर की घोषणा की गई जो निम्न प्रकार है-
नगर अध्यक्ष - रवि सैनी
नगर उपाध्यक्ष - शिवम धाकड़
नगर मंत्री - शुभम जायसवाल
सह मंत्री- शुभम बंसल
SFD नगर संयोजक - रजत सोनी
SFS नगर संयोजक - राजवीर गुर्जर
नगर सोशल मीडिया प्रमुख- हिमांशु जैन
नगर महाविद्यालय प्रमुख - राहुल शर्मा
नगर विद्यालय प्रमुख- ध्रुव सिंह सिकरवार
नगर कार्यालय मंत्री - दीपक शर्मा
महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट