उत्तर मध्य रेलवे की बैठक में मंडावर रेलवे स्टेशन की रखी अनेक समस्याएं समाधान की मांग
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 25 मई आगरा मंडल परीक्षेत्र महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक में सदस्य रामनिवास गोयल विमल जैन ने भाग लिया इस दौरान राम निवास गोयल ने रेलवे से संबंधित क्षेत्र की निम्नलिखित मांगों को बैठक में रखा ।महुआ अलवर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी। अलवर रोड रेलवे फाटक नंबर 83 से रेलवे स्टेशन तक समानांतर रोड बनाना । रेलवे स्टेशन पर चार पहिया वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग सुविधा -- प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 नंबर पर जाने के लिए एक्सीलेटर व लिफ्ट सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित प्रतिक्षालय सुविधा ---माल ढुलाई के लिए लोडिंग अनलोडिंग यार्रड सुविधा।
रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नंबर 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस व गाड़ी नंबर 19715 लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मांग रखी।
रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग रखी मंडावर रेलवे स्टेशन से वाया महुआ मेहंदीपुर बालाजी महावीर जी के लिए नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए मांग रखी गई