कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा पहुंची महुवा, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर ने किया भव्य स्वागत
महुवा (अवधेश अवस्थी) नेशनल सोशल आर्गेनायजेशन के तत्वावधान में के. टू के. पैदल यात्रा कश्मीर से प्रारंभ होकर जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व आगरा से करीब 1500 कि.मी. का सफ़र तय करके राजस्थान केमहुवा उपखंड मुख्यालय पहुंची जहां दोनों यात्रियों का माला साफा पहना कर स्वागत किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष एन.एस.ओ राजस्थान राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत “ड्रग्स फ्री इंडिया - पेस्टिसाइड फ्री इंडिया” की थीम लेकर चल रहे दीपक यादव व हीरालाल महावर का महुवा में प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर पावटा द्वारा राजस्थानी संस्कृति के साथ साफा एंव माला पहनाकर स्वागत किया एंव नशामुक्त भारत की इस मुहिम की सराहना की गयी |
इस अवसर पर गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी खेमचंदकिवाड़िया एनवाईवी दुर्गेश गौतम, सहयोगी भीम यूथ क्लब रालावास सदस्य मंगलराम महावर, अजय शर्मा, सलीम खांन और इशाक शाह, इरफान मीर, लोकेश, फूल मोहम्मद, दीपक शर्मा चिक्का, राजा गोडीवाला, गोविंद शर्मा, संजू चिक्का, राज शर्मा, हरवेश गहलोत, कृष्ण कुमार शर्मा आदि युवा/महिला मंडल सदस्य मौजूद रहे ।