स्कूटी रैली निकाल कर दिव्यांगजन मतदाताओं ने भय मुक्त होकर मतदान करने को किया प्रेरित
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 18 अक्टूबर महुआ पंचायत समिति कार्यालय के समीप सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय से दिव्यांगजनों की रैली को उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम अवधेश अवस्थी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश मीणा स्वीप टीम की श्रीमती अनीता अवस्थी सहित् स्वीप टीम ने दिव्यांगजनो की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दिव्यांग जनों की मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली महुआ के पंचायत समिति से रवाना होकर मुख्य बाजार माली मोहल्ला थाने के सामने गुर्जर मोहल्ला होते हुए पंचायत समिति के सभागार में पहुंची
जहां हुई बैठक में उपस्थित दिव्यांगजनों को उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने संबोधित ने कहा कि हम सभी का दायित्व की आम मतदाता अपने मतदान केंद्र पर भयमुक्त होकर मतदान 100% करें इस दौरान कला जत्था कलाकारों ने गीतों के माध्यम से मत के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान कराने पर जोर दिया गया
स्वीप टीम की श्रीमती अनीता अवस्थी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महवा में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईआरओ महवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं शुक्रवार को महुआ में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय से दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूटी रैली निकाली गई वही वही दिव्यांगजनों को घर से ही मतदान करने की प्रक्रिया की सुविधा से परिचय कराया गया इस दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों सहित आम मतदाताओ को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए कला जत्था के कलाकारों द्वारा लोकगीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई व सी विजिल ऐप डाउनलोड करवा कर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वही महुआ विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान वाले हांडली
झूथाहैडा कलाझूथाहैडा खुर्द बैजूपाड़ा नांगल लोटवाडा मतदान केंद्र पर कला जत्था कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाते हुए पदों के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आम मतदाता को प्रेरित किया
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार मीणा उदय सिंह अवाना हंसराम गौरव अग्रवाल स्वीप टीम के नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, जगराम मीना, श्रीमती अनीता अवस्थी डा. महेश मीना, रमेश मीना, रामसिंह, शम्भुदयाल, योगेन्द्र शर्मा, नन्दलाल, भगवत प्रसाद, राजेश शर्मा, मुकेश कुमार, हरिराम योगी,अनुराग शर्मा मनीष पाराशर मुकेश गुर्जर सहित महुआ विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनो ग्रामीण मतदाता स्त्री पुरुष युवा उपस्थित रहे