द बोहराज ग्लोबल स्कूल मे गोल्डमेडलिस्ट रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल सतीश सिंघल ने फिजिक्स विषय के संदेहों का किया समाधान: प्रशिक्षु डीवाईएसपी श्वेता पाठक द्वारा गुड टच-बैड टच की दी जानकारी
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महवा उपखंड मुख्यालय स्थित 'द बोहराज ग्लोबल स्कूल' में गुरुवार को निदेशक विनय बोहरा ,सहनिदेशक विकास बोहरा द्वारा फिजिक्स की एक स्पेशल क्लास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट पूर्व कॉलेज प्राचार्य सतीश सिंघल द्वारा फिजिक्स विषय से संबंधित बच्चों के मोटिवेशन देते हुए तमाम संदेहों का निदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षु डी वाई एस पी श्वेता पाठक द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अपराधों को रोकने में बच्चों की अहम भूमिका बताई। साथ ही बच्चों को पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के फोन नम्बर उपलब्ध कराते हुए कहा कि जब भी आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो आप इन नम्बरों पर फोन कर सकते हैं।
विद्यालय डारेक्टर विनय बोहरा द्वारा बच्चों को बताया की आप सभी बच्चों का टारगेट अचीव करने में कक्षा 11 व 12 की रेगुलर कक्षा लेना ज़रूरी है साथ ही विद्यालय से प्राप्त जानकारी अपने आस पास के लोगों को भी दें जिससे उन्हें भी मदद मिल सके। उन्होंने ने बताया कि द बोहराज ग्लोबल स्कूल द्वारा समय समय पर विभिन्न विषयों (मैथ, बॉयो,कमेस्ट्री)की स्पेशल क्लास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। जो की बड़े शहरों के एलन और आकाश इंस्टिट्यूट में भारी फीस के बाद ही उपल्बध करायी जाती है पर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए द बोहराज ग्लोबल स्कूल इस सुविधा को विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रदान कराता है और आगे भी कराता रहेगा। जिससे बच्चें में उक्त विषय से संबंधित अच्छी समझ पकड़ पैदा हो सके। इस कार्यक्रम में महवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी सब इंस्पेक्टर संत चरण स्कूल प्रिंसिपल ओम प्रकाश नागर ,फिजिक्स शिक्षक, गिरिवर देवाशीश अवनीश ,संध्या गुप्ता आदि ने अपने विचार प्रकट कर बच्चों को मार्गदर्शन प्रधान किया गया