विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट मोड में प्रशासन निकाला फ्लैग मार्च
मुंडावर , देवराज मीणा
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों के मध्य नजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर आज उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च को लेकर रिटर्निंग अधिकारी प्रियंका बडगुजर व थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया, चुनाव में प्रशासन की जिम्मेदारी है कैसे चुनाव को भय मुक्त और शांति पूर्वक कराया जाये ,बिना किसी दंगे के चुनाव को निपटाया जाये।
रिटर्निंग अधिकारी बडगुजर ने बताया की शांति पूर्वक व निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर कस्बे के मुख्य गलियों व बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज पुलिस और प्रशासन ने सामूहिक रूप से उपखंड में फ्लैग मार्च निकाला गया है, पुलिस कर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए, साथ ही पुलिस कर्मियों को कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ कानून व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर निदेश दिए।