राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में चौथे दिन हुए व्याख्यान एवं खेलकूद प्रतियोगिता
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय, बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत विनोद कुमार गोठवाल यूनियन बैंक मैनेजर के व्याख्यान द्वारा की गई। गोठवाल ने स्वयंसेवकों को जागरूक बने रहने और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे रहने के लिए कहा।उनके द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन एवं शिक्षा लोन पर विस्तृत जानकारी दी गयी।उन्होंने बैंक संबंधी प्रक्रिया केवाईसी और सिबिल पर जानकारी देकर स्वयंसेवकों को लाभान्वित किया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। प्रो. काकुली चौधरी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षित होने का मतलब दैनिक जीवन में काम आने वाले व्यावहारिक ज्ञान को प्राप्त करना और इस ज्ञान को अपने परिवारजनों के साथ साझा करना है। उसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। तत्पश्चात परंपरागत खेलों के अंतर्गत कुर्सी दौड़ एवं लंगड़ी टांग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. विजेन्द्र कुमार शर्मा ने परंपरागत खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये पारंपरिक खेल बच्चों को सामाजिक नियम और नैतिकता अधिक आसानी से सीखने में मदद करते हैं। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता इकाई अ लड़कियो में गीता, सलोनी, निशा और लड़को में सनी यादव, मुकेश कुमार और नरेंद्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इकाई ब में लड़कियों में खुशी, मुस्कान, मोनिका और लड़को में शाद मोहम्मद, रोहन, मंजीत कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंगड़ी टांग प्रतियोगिता इकाई अ लड़कियो में मोनिका, निशा, सीमा तथा लड़को में सनी यादव, योगेश, सनी देव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इकाई व लड़कियों में अंकिता, तमन्ना, खुशी और लड़कों में रोहन, सावन, साहिल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉक्टर सुचेता गुप्ता एवं ममता कुमारी शर्मा के निर्देशन में आयोजित किए गए।संकाय सदस्य डॉ. दुर्गेश नंदिनी का सहयोग रहा।