राजकीय महाविद्यालय खैरथल के स्वयंसेवकों ने घूमा प्रधानमंत्री संग्रहालय और भारत मंडपम
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया। संकाय सदस्य सरस्वती मीणा ने जानकारी दी कि इस दौरान विद्यार्थियों ने दिल्ली में भारत मंडपम का भ्रमण किया और दिल्ली में आयोजित आत्मनिर्भर भारत उत्सव के दौरान देश के विविध हिस्सों में आत्मनिर्भरता की भावना को साकार रूप देने वाले अनेक हस्तशिल्पकारों द्वारा निर्मित आकर्षक उत्पादों को देखा और स्वयं में आत्मनिर्भर होने और स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशलों को विकसित करने का संकल्प लिया। छात्रा निकिता ने बताया कि देश के विविध हिस्सों से आए शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों को देखकर विद्यार्थियों में स्वरोजगार की नई दृष्टि जाग्रत हुई है। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी भ्रमण किया। इस संग्रहालय में देश की आजादी से लेकर आज तक पदासीन रहे विविध प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में भारत द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को समझा और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का संकल्प लिया। छात्रा युक्ता ने बताया कि उसने कक्षा में बैठकर जो राजनीति विज्ञान विषय पढ़ा है, उसे आज साक्षात रूप से समझने का अवसर मिला। रजनदीप कौर के अनुसार सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन काल मे घटित घटनाओं की व्यापक जानकारी प्राप्त करना एक अपूर्व अवसर रहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को सोचने का एक नया नज़रिया देते हैं और अपनी सम्भावनाओं को तलाशने के नवीन अवसर प्रदान करते हैं। स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह ने बताया कि इस भ्रमण में महाविद्यालय के 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें हर्षिता, नीरज, विवेक, मलकीत, दीपक, कंचन, निकिता, बबली, आरती, डालचंद आदि विद्यार्थी शामिल रहे।