कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में सोमवार से चल रहे चार दिवसीय छात्रा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्राओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर संक्षेप में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की महता के बारे में जानकारी प्रदान की। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य सेल्फ डिफेंस ट्रेनर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा से पधारे श्रीमती सरोज देवी रही जिन्होंने उपस्थित समस्त छात्राओं को अपनी सुरक्षा हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न आत्मरक्षा उपायों का प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्राओं ने भी इस प्रशिक्षण में पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी की। महिला प्रकोष्ठ की कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि कल छात्राओं को बैंकिंग संबंधी जानकारी प्रदान कर इस कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।इस अवसर पर डॉ राजकुमार गोयल ने आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे ऐसे छात्रा जागरूकता कार्यक्रमों की वर्तमान समय में महता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी श्री मनोज कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों प्रकाश चौधरी,सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।