मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी पॉइंट व महिला मतदाता रैली का एसडीएम ने किया उद्घाटन
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है
स्वीप कॉर्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के षष्टम दिवस पर कलर थीम नारंगी पर महिला मतदाताओं की महिला मार्च एव महिला रंगोली कार्यक्रम के तहत महिला रंगोली केंद्रीय बस स्टैण्ड महवा पर "वोट करुँगी तभी तो बढूंगीं" की थीम पर बनाई गई साथ ही महिला मार्च को एईआरओ (एसडीएम) मण्डावर नीतू करोल, सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार शर्मा जेवीवीएनएल, सीबीईओ शिवदयाल मीना तथा थानाधिकारी जीतेन्द्र सिंह सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमे महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता तथा महिला आम मतदाता रैली बस स्टैण्ड से मुख्य बाजार होते हुए पंचायत समिति पहुंची जहाँ इन्हे स्वयं मत देकर अन्य को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई | इससे पूर्व पुलिस थाना महवा के सामने वोटर सेल्फी पॉइंट का एईआरओ मंडावर, सहायक अमियन्ता महवा व सीआई महवा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया जो "आइये सेल्फी लीजिये और शेयर कीजिये ताकि कोई वोट डालने से ना चूके" अपनी भागीदारी निभाइये लोकतंत्र को मजबूत बनाइये थीम पर आधारित थी जिसमे मौजूद सभी ने अपनी अपनी सेल्फी ली और "आओ वोट देवा चाला" के तहत 25 नवम्बर 2023 को मतदान अवश्य करें समय प्रातः 7 बजे से साय 6 बजे का ध्यान रखे कि अपील की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, जगराम मीना, ब्रह्मसिंह गुर्जर, चन्द्रशेखर मेहरवाल, सुरेशचन्द प्रजापत, हेमराज बैरवा, आशिष धूमावत बिजली विभाग से, स्वीप टीम से नन्दलाल नापित, हरिराम योगी, राजेश शर्मा, अनीता अवस्थी, भगवत मीना, अनुराग शर्मा, मुकेश गुर्जर, लोकेश अवस्थी, मनीष पाराशर, राजेश मीना, सुपरवाईजर मनुप्रिया, कमलेश मीना आशा गुर्जर, कमलेश गहलोत, शीला मीना सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आम महिला मतदाता उपस्थित थी।