बीमार बंदर बना फुटबॉल: एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग रखने को हुआ राजी
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ में एक घायल बंदर को गौ सेवक इलाज करा कर इधर से उधर घूमते रहे लेकिन उसे रखने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ आखिर उपखंड अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद नगर पालिका वन विभाग रखने को हुआ राजी
गौसेवक जितेंद्र सिंह ने बताया कि महवा मैं बजरंग दल के गौ रक्षा प्रमुख जितेंद्र सिंह गुर्जर को मंडावर रोड स्थित शिव कॉलोनी से सूचना मिली कि एक बंदर घायल हो गया है सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता बजरंग दल के गौ रक्षा सेवा प्रमुख जितेंद्र सिंह गुर्जर बजरंग दल के खंड अध्यक्ष राजीव गुर्जर मौके पर पहुचे व उस बंदर घायल को लेकर महवा पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका उपचार करवा कर पशु चिकित्सक डॉक्टर सुभाष चौधरी के निर्देशानुसार गौ सेवक बंदर को वन विभाग के कार्यालय लेकर गए जहां वन विभाग के लोकेंद्र सिंह गुर्जर व बाबू सिंह गुर्जर द्वारा बंदर को लेने से मना करते हुए अभद्र व्यवहार किया इसके बाद बीमार बंदर को लेकर कार्यकर्ता महुआ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने महुआ नगर पालिका से पिंजरा मंगवा कर वन विभाग को बंदर को रखने के निर्देश दिए जिस पर बीमार बंदर को महवा के वन विभाग के ऑफिस ले जाकर गौ सेवकों ने कर्मचारियों को सौंपा इसके बाद भी वन विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे| जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि एसडीम साहब निर्देश पर नगर पालिका की टीम के साथ पुनः वन विभाग कार्यालय पहुँचे और वन विभाग को सुपुर्द किया, इस मौके पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी खेम चंद केवाडिया टीकम सिंह गुर्जर एडवोकेट सहित अनेक समाजसेवी लोग मौजूद रहे