सादड़ी नगरपालिका के पार्षदो का धरना हुआ समाप्त: तहसीलदार की समझाइश पर माने कांग्रेस के पार्षद
सादडी (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) नगर पालिका प्रशासन के मनमानी को लेकर दिये गये धरने को देर शाम तहसीलदार देसुरी कैलाश अढाणिया की समझाइश पर स्थगित कर दिया गया।ओर भविष्य मे कांग्रेस के पार्षदो को साथ लेकर चलने तथा उनके साथ भेदभाव नही हो इसको लेकर ईओ नरपतसिंह राजपुरोहित व जेईएन शैलेंद्र कुमार को हिदायत दी।नगर पालिका के किसी भी उद्घाटन समारोह मे कांग्रेस व सभी पार्षदो की सहमति पत्र होना अनिवार्य होगा।प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा ने बताया कि नाले निर्माण व उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के पार्षदो को सुचना नही देना,कांग्रेस वार्ड मे विकास को लेकर भेद-भाव रखना, तथा कांग्रेस पार्षदो के साथ अनियमितता बर्ताव करने का लेकर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस के पार्षद व मनोनित पार्षदो ने एक सांकेतिक रूप से धरना नगरपालिका के सामने दिया था।जिस पर देसुरी तहसीलदार कैलाश अडाणिया के समझाइश व हमारे कुछ मांगो पर सहमति पर हस्ताक्षर हुए जो कि भविष्य मे काम आये। प्रतिपक्ष नेता पार्षद राकेश मेवाडा, पुर्व चेयरमैन व पार्षद दिनेश मीणा, ओमप्रकाश बोहरा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलिप मेवाडा, पार्षद रमेश प्रजापत, वसीम नागोरी, मनोनीत पार्षद शंकर देवडा प्रकाश जाट, शंकर बावरी, कानाराम भादरास, हुलिया देवी, मंजुला मेघवाल, दिपिका लुहार, मनोनीत पार्षद गोविंद व्यास, आरिफ शैरानी, मोहनलाल प्रजापत, ललित कण्डारा, बदामी देवी भील, नरसिंग दास भील, पुर्व चेयरमैन शंकर लाल मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश परिहार, एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल, राकेश सवंशा, युवा नेता हरिओम देवड़ा, छोगाराम मेघवाल, राजाराम मेघवाल, रामपाल मेवाडा एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।