टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर ट्रेनरो द्वारा दी गई ट्रेनिंग
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रदेश में लगातार टीवी के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य सरकार अब सचेत नजर आ रही है राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में अब टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान शुरू कर दिया है जिसके तहत ग्राम पंचायतों मे रहने वाले पहाड़ी इलाके में पत्थर का कार्य करने वाले व्यक्तियों या जुखाम खांसी वायरल फीवर से पीड़ित के फेफड़े खराब होने के बाद टीबी से ग्रस्त व्यक्तियों का सर्वे किए जाने को लेकर भुसावर की सी एच सी पर एक्टिव केस फाईन्डिग प्रशिक्षण का आयोजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी एल मीणा की अध्यक्षता मे हुआ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी.एल. मीणा ने बताया कि उक्त सर्वे अभियान शुरू कर दिया है यह अभियान पांच नवंबर तक चलेगा।इस अभियान के तहत समस्त ग्राम पंचायतों मे टीबी रोगियो की खोज कर उनका सूचीकरण का कार्य इस कार्य में लगे कार्मिक करेंगे ।
एसटीएस देवेंद्र शर्मा ने टीबी के लक्षण व उपचार के बारे में बताया तथा एक्टिव केस फाईन्डिग के दौरान पाए जाने वाले सबंधित मरीज को पीएचसी सीएचसी पर बलगम के साथ भिजवाना सुनिश्चित करे।भुसावर ब्लॉक के एसटीएस महेश कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की जांच हो तथा कोई भी व्यक्ति नही छूटे। जो भी व्यक्ति पूर्व मे टीबी रोग से ग्रसित हो उसकी भी दुबारा जांच कराई जाए
ब्लॉक आशा सुपरवाईजर राजेश शर्मा ने सर्वे के दौरान मिलने वाले मानदेय तथा सैंपल ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी दी। यामिनी अवस्थी जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर भरतपुर ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण सर्वे एएनएम डिजीटल हैल्थ सर्वे एप्लीकेशन एवं आशा डिजीटल हैल्थ एप्लीकेशन पर इन्द्राज करने एवं चिन्हित ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर घर सर्वे हेतु जानकारी दी