नाेवी में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने फीता काटकर किया इंदिरा रसाेई का शुभारंभ
सुमेरपुर (बरकत खान) उपखंड के नाेवी ग्राम पंचायत में साेमवार काे इंिदरा रसाेई का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया व सरपंच चंदादेवी के सानिध्य मेें किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा इंदिरा रसाेई का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व ढाेल-ढमाकाें के साथ अतिथियाें का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत की अाेर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। ग्रामीणाें काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने गरीबाें के लिए कई जनकल्याणकारी याेजनाए शुरू की है। इसी कड़ी में इंदिरा रसोई का भी शुभारंभ किया गया है। ताकि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो सकेगा। इसमें 8 रुपए का टोकन प्राप्त कर भोजन िकया जा सकेगा। सरपंच प्रतिनिधि विनाेद राठाैड़ ने कहा कि जरूरतमंदों को 8 रु में भरपेट शुद्ध भोजन दिलाने के लिए सरकार ने ग्रामीण इंदिरा रसोई शुरू की है। इससे निश्चित ही गरीब व निशक्त ग्रामीण जनता काे फायदा मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने पहले िदन अपनी अाेर से 100 लाेगाें के कूपन कटवाकर ग्रामीणाें काे इंदिरा रसाेई के निशुल्क भाेजन से लाभांवित किया। इस माैके पर पार्षद चतराराम मेघवाल, उप सरपंच रमेश कुमार त्रिवेदी, जाेगसिंह, ग्राम विकास अधिकारी जाेगसिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद राठौड़, महिला समूह की वीअाे सहित वार्ड पंच देवाराम सुथार, पंचायत कार्मिक निलेश कुमार, शेषराम, सहित ग्रामवासी जोग सिंह, सियाराम, श्यामलाल ब्राह्मण, महिला समूह की कार्यकर्ता ममता कंवर, विमला कंवर, रूचिता, इंदिरा रसाई की शोभा कुमारी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।