महुवा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जयपुर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हजारों लोग
भाजपा कार्यकर्ताओं व विप्र समाज के लोग लोगों ने मनाया जश्न
जयपुर के अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में आयोजित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ता सहित विप्र समाज के सैकड़ो लोग बसों सहित अपने-अपने वाहनों शुक्रवार को जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वक्ताओं से उनके विचार सुने गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधायक दल की बैठक मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर हुई थी जिस मेंराजस्थान के नए मुखिया के नाम पर सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा के नाम पर सर्व सहमति से मुहर लग जाने के बाद भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर से भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में 15 दिसंबर शुक्रवार को जयपुर में शपथ ली । इस खबर के महुवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही ब्राह्मण समाज ने भी अपनी खुशी जाहिर करते पटाखे छोड़कर लोगों का मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री की शपथ लिए जाने पर महुवा बस स्टैण्ड, और मुख्य बाजार श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मैं गोपुत्र हर्ष वर्धन अवस्थी के नेतृत्व में मिठाई और लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की। साथ ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी जगह-जगह पटाखे फोड़कर एवं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
महुवा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता विजयशंकर बोहरा ने बताया कि राजस्थान में 33 साल बाद कोई ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने जीवन का अमूल्य समय संगठन की सेवा करते हुए बिताया है और वे एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी देकर एक आम कार्यकर्ता के मनोबल को मजबूत किया है। भाजपा पार्टी के दायित्व वान कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन ने भी इस खुशी के मौके पर टीवी चैनल में मोबाइल ओके माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम देखकर जय श्री राम के जयकारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।