उकरूंद में कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत:यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
मंडावर,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
मंडावर 25 मई उपखंड के गांव उकरुंद में गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कलश यात्रा के साथ 21 वे श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत हुई । इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी कलश यात्रा कार्यक्रम में पहुंची
काडू राम मीणा ठेकेदार ने बताया की यात्रा में सैकड़ो महिलाए सिर पर मंगल कलश लेकर यात्रा में निकली। यात्रा में पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी शिरकत कर लोगो को धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही। यात्रा गांव के चारो ओर होकर निकली। इस दौरान ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत कर जलपान करवाया। वही भाजपा नेता राजेंद्र मीणा ने यात्रा पर फूलो की बरसात कर स्वागत किया। इससे पूर्व यात्रा का शुभारंभ जगमोहन जेई ने विधिवत कलश पूजन कर की। जिसके बाद यात्रा गांव के चारो ओर परिक्रमा करने के बाद भागवत स्थल पर पहुंची। जहा पंडित श्याम सुंदर शास्त्री नंदगांव वालो के मुखारबिंद से महात्म की कथा भक्तो को बताई। जिसमे धुंधकारी,नारद जी को सनत कुमारों के द्वारा हरिद्वार में भागवत कथा श्रवण कराई। जिसके बारे में कथावाचक व्यास गोस्वामी ने विस्तार से बताया गया।
इस दौरान विजेंद्र नेता, छीतर पिलवा,काडू पटेल,रामखिलारी,मानसिंह डीलर,राजेश,जगराम,गिर्राज, नीरज,विश्राम,पूर्व सरपंच पप्पी देवी,खुशीराम,शिवचरण, शिंभुदयाल, ओमी टहलडी,पन्ना लाल,झमन्न मीणा,हरिसिंह, भादर राजपूत,हजारी योगी, सत्यनारायण बैरवा, मानसिंह पीलवा खुशीराम प्रजापत, जलसिंह,नानक राम सहित हजारों ग्रामीण मौजूद मौजूद रहे।