केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर और डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने बाबू महाराज के लगाई ढोक, फिर की जनसभा
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के समर्थन में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर एवं भाजपा के स्टार प्रचारक डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में बाबू महाराज के प्रांगण में आयोजित सभा में ढोक लगाकर भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को जीताने की अपील की ।
महुवा उपखंड क्षेत्र स्थित गांव सिकंदरपुर में बाबू महाराज के मंदिर पर बुधवार दोपहर को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा से पहले हेलीकॉप्टर द्वारा बाबू महाराज मंदिर पर पुष्पवर्षा भी की गई। उपस्थित सर्वसमाज और सोलांगा के पंच पटेलों ने किरोड़ीलाल मीणा और कृष्णपाल गुर्जर के सम्मान में साफा पुष्पमालाओंसे स्वागत किया।
आयोजित जनसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस शासन में वीरांगनाओं के अपमान और पेपर लीक आदि का बदला लेते हुए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प करवाया। उपस्थित गुर्जर समाज एवं सर्वसमाज को संबोधित करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने गांव में युवाओं के विकास के लिए स्टेडियम सहित बाबू महाराज के क्षेत्र के विकास की मांग उठाई।
किरोड़ीलाल मीणा ने सभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए एक दूसरे की मदद करने वाला बताते हुए गुर्जर मीणा भाईचारे की भी बात की। सभा से पहले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर का महुवा स्थित भाजपा कार्यालय पर स्वागत किया गया। मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने सभा में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जन को भाजपा के समर्थन में अपना मतदान करने एवं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को विजयी बनाने का संकल्प करवाया। उन्होंने कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार जल जीवन मिशन और अन्य कई प्रकार से भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है। उन्होंने जनता के समक्ष सुशासन के लिए भाजपा सरकार बनाने का निवेदन किया।
इस मौके पर वहां उपस्थित सोलंगा के पंच पटेलों ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर व डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को माला साफा पहनकर स्वागत करते हुए भाजपा के प्रति संपूर्ण गुर्जर समाज ने अपना समर्थन प्रकट किया। सभा में महुवा प्रधान श्रीमती गीता देवी गुर्जर ,छात्र नेता हर्ष अवस्थी, उपचेयरमैन रामराज भोपर, , बंटी गुर्जर, गणेश समलेटी, सहित गुर्जर समाज के पंच पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।