महुवा में पीले चावल व निमंत्रण पत्र देकर मतदान में भाग लेने के लिए मतदाताओं को किया आमंत्रित
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा आम चुनाव 2023 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को पीले चावल में निमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया, स्वीप कार्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि ईआरओ (एसडीएम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर ने निर्देशन में स्वीप गतिविधियो के तहत शुक्रवार को महुवा उपखंड मुख्यालय पर रह रहे घुमन्तु जाति के गाडिया लुहार, साटीया, दिव्यांगजन और थर्ड जेंडर समुदाय के मतदाताओं से मतदाता मनुहार कार्यक्रम के तहत आमंत्रण पत्र तथा पीले चावल देकर "25 नवंबर को मतदाता अवसर करें का अनुरोध करते हुए, समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे का ध्यान रखे" के लिए प्रेरित किया गया और बताया की "दे रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को 25 नवम्बर को भूल न जाना वोट डालना आने को" के तहत सादर अपील की ताकि अपनी भागीदारी निभाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बना सके साथ ही थर्ड जेन्डर मतदाता गुरु रेखा दीदी ने सभी के मतदान महादान का संदेश देते सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का बात कही, इस अवसर पर महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, भगवत मीना, रोहिताश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अनुराग शर्मा, अनीता अवस्थी, सीता अग्रवाल सहित गाड़िया लुहार, किन्नर वर्ग व दिव्यांगजन सहित आम मतदाता उपस्थित रहे