गोवर्धन पर्वत को बचाने के लिए लोगों का अनोखा प्रदर्शन मौके पर पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों से की समझाइश
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के जहाजपुर ग्राम पंचायत तालचिड़ी मे विगत दिनों से चल रहे पर्वत में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों के आस्था केंद्र गोवर्धन पर्वत को बचाने ग्रामीणों की मुहिम को के तहत मौके पर लेकर चल रहे धरने व रामायण का अखण्ड पाठ गुरुवार को भी जारी रहा ग्रामीणो ने मौके पर गोवर्धन की प्रतिमा की स्थापना की है जिस की सभी ग्रामीणो ने दुग्ध चडाकर पुजा अर्चना की।
गोवर्धन स्थापना को लेकर प्रशासन मे हडकंप मचा हुआ है जिसे लेकर मौके पर महुआ उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा , महुआ पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश कुमार सलेमपुर थानाधिकारी बाबूलाल मीणा व खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पहाड़ में हो रहे अवैध खनन का मौके पर पहुँचकर जायजा लिया व वहां चल रहे धरने व रामायण पाठ के सभा स्थल पर ग्रामीणों से चर्चा कर मौके पर ग्रामीणो से शान्ति बनाये रखने की अपील की।
वही मौके पर चल रहे धरने पर बैठे लीज निरस्त करने की लगातार मांग कर रहे बनवारी लाल सांथा ने बताया की ग्रामीण की धार्मिक आस्था का मुख्य विषय है जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से ग्रामीण जान अखण्ड रामायण पाठ करवा रहे है और ये धरना व रामायण पाठ जब तक जारी रहेगा जब तक लीज निरस्त नही होती है ग्रामीण पुजा अर्चना कर रहे है और शान्तिपूर्ण तरीके से लीज का विरोध कर रहे है इस मौके पर समस्त ग्राम पंचायत के पंच पटेल ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।