राज इंटरनेशनल स्कूल महुआ फिर बनी सिरमौर, गजराज मीणा ने हासिल किए 95.50 प्रतिशत अंक
महुआ ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महवा 3 जून शिक्षा नगरी महुआ में राज इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल जयपुर रोड महवा के छात्र इस उपलब्धि पर संस्थान ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को घर जाकर प्रतिभा सम्मान किया। शिक्षा के क्षेत्र मैं पहचान रखने वाली शहर की राज स्कूल मेधावियों ने अच्छे अंक लाकर महवा शहर का नाम रोशन किया है
प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय के गजराज मीणा ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर महवा एवं जिले के टॉपर में अपना नाम शामिल करवाकर स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता को साबित किया है का नाम रोशन किया है दूसरे स्थान पर प्रीतम 95.33, और तीसरे स्थान पर मयूर ने 95.00, बनाकर टॉपर बने। आयुष 94.83, प्रिया मीना 94.67, सोनम 94.00, तनीषा 93.17 , मोनू गुर्जर 92.50, परविंदर 92.00, राम लखन 91.86, मोहित गुर्जर 91.50, मयंक 91.50, अनुराग मीणा 90.50, निशांत 90.50, और कोमल 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी मेधावियों का किसी का आईएएस तो किसी का डॉक्टर व इंजीनियर बन कर गरीबों की सेवा करने का सपना है अपनी सफलता के पीछे इन्होंने अपने माता-पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है सफलता के पीछे मेधावी बताते हैं कि नियमित रूप से 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। मेहनत और लगन से तैयारी करने पर कोई लक्ष्य असाध्य नहीं है। बच्चो के घर पर माला पहनाकर एवं मिठाई वितरित कर खुशी मनाई गई।
निदेशक मिश्री देवी ने कहा कि विद्यार्थियों , एवं उनके परिजनों अध्यापन कराने वाले स्टाफ को बधाई दी