भागवत गीता के उपदेशों को अपने जीवन में ढाले : उकरुंद गांव में तीन दिवसीय हरिकीर्तन दंगल के समापन पर बोले किरोड़ी
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 3 जून महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांव उकरुंद में भागवत कथा के समापन के बाद से ही चल रहे तीन दिवसीय हरिकीर्तन दंगल के समापन पर राज्य सभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की लोग भागवत गीता के उपदेधो को अपने जीवन में अपनाए जिससे अपना मानव जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से जहां आपस में सद्भावना बढ़ती है वही हमारे आने वाली पीढ़ी को हमारी सभ्यता संस्कृति के साथ जुड़ने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि समाज में समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। जिससे गावो का वातावरण धार्मिक बना रहे। उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इसलिए जनता आगे आकर भ्रष्टाचारियो को जड़ से उखाड़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सदा सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है प्रत्येक मनुष्य को हमेशा सच्चाई के साथ रहना चाहिए । उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि कुछ लोग बहकावे में लालच में आकर अपने वोट को बेचे नही। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का पूर्व सरपंच रामफूल पटेल के नेतृत्व में गांव के पंच पटेलों ने फूल माला व साफा पहनकर जोरदार स्वागत किया। इधर हरिकीर्तन दंगल में मीना सिमड़ा की पार्टी ने अंगद रावण की कथा, बैरेर की पार्टी ने अभिमन्यु कथा, मुडरी की पार्टी ने भरत जी महाराज की कथा, सांथा की पार्टी ने भगवान शंकर की कथा का विस्तार से वर्णन किया। वही मंच का संचालन भारत लाल मीणा पलानहेड़ा ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, महुआ प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, भामाशाह केदार, काज्जी,रामधन, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल मीणा, खिलाड़ी,विजेंद्र, जगराम राजाराम मीणा, जगमोहन जेईएन, रामफूल पटेल,पूर्व सरपंच पप्पी देवी, काडू ठेकेदार खुशीराम सहित अनेकों गांव के पंच पटेल हजारों महिला पुरुष के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।
छात्रों का बढ़ाया हौसला:- महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांव उकरुंद में शनिवार को हरिकीर्तन दंगल के समापन पर सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए अभी हाल ही में दसवीं कक्षा की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा दसवीं में रवीना प्रजापत के 95 प्रतिशत और बबिता प्रजापत पुत्री खुशीराम प्रजापत 92 . 17 प्रतिशत अंक लाने पर 11 हजार रुपए का नगद पुरुष्कार दिया। साथ ही उनके नाम पर पूर्व सरपंच उकरुंद रामफूल पटेल, राजाराम जेईएन पुत्र शिवलाल मीणा मीणा सिमाडा व सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक एक लाख रुपयों की कुल 3 लाख रुपयों की एफडी करवाने की घोषणा की। वही शुक्रवार को मुनापुरा से धार्मिक कार्यक्रम से लोटते समय उपखंड क्षेत्र के गांव जटवाड़ा के कैरियर एकेडमी उच्च विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार पुत्र सोनू कुमार बैरवा के दसवीं कक्षा में 98 .17 प्रतिशत अंक लाने पर 51 हजार रुपए नगद दिए। और आगे पढ़ाई के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर मदद का पूरा भरोसा दिया।
किसान बुग्गे में बैठकर पहुंचे सांसद:- तीन दिवसीय हरिकीर्तन दंगल के समापन पर राज्य सभा सांसद किरोड़ी मीणा हाईवे से गांव में होकर कार्यक्रम स्थल पर किसान बुग्गे में बैठकर पहुंचे। जिसके पीछे पीछे गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग चल रहे थे। डा किरोड़ी का इस तरह से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से लोगो में काफी उत्साह दिखा। जो की खासकर युवाओं में अधिक दिखा। साथ चल रहे हजारों लोग राजस्थान का एक ही लाल किरोडीलाल किरोडीलाल किरोड़ी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।