राउमावि श्यालावास कला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा ---- हम तो नाचेंगे गायेंगे और हमारी सरकार बनायेंगे दिनांक 12 10 2023 को विधान सभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज मीना और सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में राउमावि श्यालावास कला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप टीम सदस्य गिरिराज प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में वोट बारात निकाली गई जिसमें गांव के सभी मार्गों से गुजरते हुए ढोल मंजीरे बजाते हुए, नृत्य करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
वोट बारात में नवमतदाताओं के साथ साथ बच्चे भी नाचते गाते हुए अनिवार्य मतदान का संदेश देते हुए चल रहे थे और यह दृश्य एक मतदान के त्यौहार जैसा नजर आ रहा था यदि यही जोश और जुनून मतदान दिवस तक रहेगा तो निश्चित रूप से शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली ,गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटकों द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता ने सिविल ऐप और वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी प्रदान की ।प्राचार्य अशोक विजय ने अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त स्वीप टीम और विद्यालय स्टाफ में अंजू शर्मा, पपीता गुर्जर ,राधा चतुर्वेदी, दीनदयाल बेरवा ,सुनील मेहरा, ओमप्रकाश , सुरेश शर्मा, सुशीला जाखड़ ,सरोज मीणा ,किरण सैनी आदि उपस्थित रहे।