महुआ किले से कचरा घर को हटाने व नगर पालिका महुआ द्वारा वार्ड में नियमानुसार कार्य कराने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महुआ दौसा
महुआ 15 जून भाजपा के प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में महुआ नगर पालिका द्वारा किले में चल रहे अस्थाई कचरा घर को हटाने व अनेक वार्डों में विकास कार्यों को शुरू कराने को लेकर भाजपा पार्षदों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महुआ उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर दोसा के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल महुआ द्वारा नगर पालिका महवा द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के कचरे घर को किले से हटाकर अन्यत्र स्थान तरण कराने व शहर के कचरे का निस्तारण के संबंध मैं पहले भी उपखंड अधिकारी महुआ को ज्ञापन दिया गया लेकिन उस संबंध में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नगर पालिका द्वारा नहीं की गई एक बार पुनः ज्ञापन सौंपकर महुआ किले की खाई में महवा नगर पालिका द्वारा कचरा डाला जा रहा है उसे वहां से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरण किया जावे कचरे के कारण आये दिन आग लग जाती है जिससे धुए और बदबूदार वातावरण के कारण आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। मानव जीवन की सुरक्षा करना आपका दायित्व है। अतः आप इस बारे में उचित कार्रवाई करने का श्रम करे साथ ही महवा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 12 और 13 के नाले को नगर पालिका प्रशासन ने बीच में रोक दिया है जिससे वाई नंबर 12 और 13 के निवासियों के लिए गंदे पानी की निकासी व्यवस्था बंद हो गई है और वहां कॉलोनियों में पानी भरने की स्थिति पैदा हो गई है। वही कस्बे के नं 6 की सड़क पूरी तरह टूट गई है लेकिन नगर पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जबकि पूरे नगरपालिका क्षेत्र जहा सड़कों की आवश्यकता नहीं थी वहाँ भी सड़क बनाकर सरकारी बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है ,वार्ड नं 6 में पिछले 10 साल से कोई सड़क नहीं बनी है महुआ नगरपालिका प्रशासन मनमानी कर रहा है। इसे नियंत्रित किया जाना भी अत्यावश्यक है महुआ कस्बे के पुराने स्वास्थ केंद्र परिसर में भारी गंदगी के चलते सूअर वगैरह घूमते रहते हैं महुआ मे कोराना के चलते धारा 144 के कारण हम अभी कोई आंदोलन नहीं कर रहे हैं लेकिन लगातार आमजन के साथ अन्याय होता रहा तथा जनता कि यदि समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन भाजपा कार्यकर्ताओं को इन समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल मंडल महामंत्री विनीत बंसल मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुड्डा ठेकड़ा पार्षद डॉ माधव खंडेलवाल पार्षद ओमप्रकाश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल पूर्व महामंत्री हेमेंद्र तिवारी मनोज गुर्जर गणेश समलेटी सतीश पंडित सहित दर्जनों भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे
महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट