अंच्छापुरा निवासी कोरोना योद्धा लोकेश सैनी सम्मान पत्र देकर किया अभिनंदन

Jun 16, 2020 - 01:16
 0
अंच्छापुरा  निवासी कोरोना योद्धा लोकेश सैनी सम्मान पत्र देकर किया अभिनंदन

महुआ दौसा

महुआ15 जून कोविड-19 के दौरान चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक योद्धाओं ने अपनी सेवाएं देकर अनेक लोगों को मौत के मुंह से निकाल कर नया जीवन दान दिया है। ऐसे ही कोराना योद्धा हैं महुआ उपखंड क्षेत्र के अंच्छापुरा निवासी लोकेश कुमार पुत्र कमल राम सैनी जो वर्तमान में अपनी सेवाएं महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में नर्सिंग ऑफिसर पद पर दे रहे है। हालांकि वे अपने क्षेत्र के लोगों को भी समय-समय पर कोरोना से बचने की सलाह दे रहे हैं, वहीं महुआ क्षेत्र से जयपुर रेफर किए जाने वाले कोराना संक्रमित लोगों की देखभाल में 24 घंटे तत्पर रहकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इनकी लगातार बेहतर  सेवाओं को देख राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड राजस्थान व राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा जी के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है इसे लेकर महुआ सहित क्षेत्र के लोगों ने लोकेश सैनी को बधाई देते हुए  उनका सम्मान पत्र दिए जाने पर खुशी जाहिर की है ।

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow