ट्रैफिक के लिए युवाओं की पहल ,हेलमेट नहीं पहनने वालों के घर भेजेंगे पोस्टकार्ड
अलवर/सुमित कुमार बैरवा
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की लिए शहर के युवा आगामी 5 दिनों तक कमान संभालेंगे, इस दौरान वे शहर के अलग-अलग चौराहों पर यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करेंगे,पहले दिन होप सर्कस, एसएमडी, भगत सिंह और जेल चौराहे पर यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों को रुकवाकर समझाइश की गईं, विद्यार्थियों ने बताया कि तमाम विकसित देशों में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था में वहां के नागरिक सहयोग करते हैं
हमारा भी मकसद है कि प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों और लापरवाह पूर्ण ड्राइविंग करने के नुकसानों के बारे में जागरूक करे, युवाओं ने बताया कि यहां सबसे ज्यादा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चला रहे हैं, गलत जगह पार्किंग,गलत दिशा से कट मारना, बिना साइड मिरर के वाहन चलाने के मामले सबसे ज्यादा हैं, यातायात नियमों को तोड़ने वालों के नाम,पते नोट किए गए हैं अब उनके घर पर पोस्टकार्ड भेजेंगे ताकि परिवार समेत सभी ट्रैफिक नियमो का पालन करने में जागरूक हो
25 युवा करेंगे पहल
शहर में आर्ट्स कॉलेज तथा जीडी कॉलेज से जुड़े 25 माय भारत वॉलिंटियर को मौका दिया गया है, ये आगामी 5 दिनों तक शहर में यातायात व्यवस्था बनाने में ट्रैफिक विभाग का साथ देंगे,इसके लिए उन्हें नेहरू युवा केंद्र की ओर से टी-शर्ट और कैप दिए गए हैं