महंगाई राहत शिविर में मिली आमजन को राहत:समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण
दौसा, (सुमित कुमार बैरवा)
आज ग्राम पंचायत एचेड़ी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को दिया गया विधायक महोदय गजराज खटाना ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए और ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
उपखंड अधिकारी महोदय नवनीत कुमार ने बताया कि इस शिविर में 980 परिवारों को 3731 गारंटी कार्ड वितरित किए गए कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्प्रे मशीन का वितरण किया गया । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक बालिका का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी अजीत कुमार द्वारा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हे प्रेरित किया । तहसीलदार रश्मि शर्मा द्वारा राजस्व से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग से दिनेश चंद्र नागर शिक्षा विभाग से ब्लॉक समन्वयक रवि शंकर शर्मा प्रधानाचार्य रामभरोसी मीना, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर राकेश, विद्युत विभाग से रुचि गोस्वामी ,महिला अधिकारिता विभाग से पिस्ता गुर्जर ,सरस डेयरी से चेतन्य पाल जोशी, रोडवेज विभाग से रायसिंह महिला एवम बाल विकास विभाग से प्रज्ञा सिंह आदि उपस्थित रहे